With the increase in heat, the politics of Bihar has also increased rapidly. On March 22, the Bihar Armed Forces Special Armed Police Bill, 2021 was passed. Opposition parties created a ruckus in the House over the passage of the bill. Tejashwi Yadav has declared Bihar bandh on March 26 as Black Day. He said that the misconduct of party MLAs in the Vidhan Sabha House will not be tolerated under any circumstances.
गर्मी बढ़ने के साथ साथ बिहार की राजनीति में भी तेजी से गर्माहट बढ़ चुकी है. 22 मार्च को बिहार विधानसभा में विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक, 2021 पारित किया गया. विधेयक के पारित होने को लेकर विपक्षी दलों ने सदन में जमकर हंगामा किया. तेजस्वी यादव ने 26 मार्च को काला दिवस के रूप में बिहार बंद का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि विधानसभा सदन में पार्टी के विधायकों के साथ हुआ दुर्व्यवहार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा'
#TejashwiYadav #BiharBandh #oneindiahindi